हिंदुओं के प्रसिद्ध त्योहारों में होली एक ऐसा उत्सव है जो रंगों, प्यार और मिठास से भरा होता है। यह त्योहार हिन्दी कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन मास के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और यह साल के सबसे खुशियों भरे दिनों में से एक है। इस ब्लॉग में, हम सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं भेजने के लिए एक सजीव ढंग से कुछ शानदार विचार साझा करेंगे।
प्रेम और समरसता का पर्व
होली, प्रेम और भाईचारे का पर्व है। इस दिन सभी लोग अपने आपको एक रंगीन समुदाय का हिस्सा मानते हैं और एक-दूसरे के साथ प्यार और समरसता का उत्सव मनाते हैं। होली के दिन बच्चे, जवान, बूढ़े, सभी मिलकर खुशियों से भर जाते हैं और खिलखिलाते हुए एक-दूसरे के चेहरे पर रंग डालते हैं। इस दिन दुश्मनी और द्वेष का कोई स्थान नहीं होता, सभी एक-दूसरे को गले लगाकर गुलाल बरसाते हैं और एक-दूसरे के आंचल से भेजे गए गुलाबी और हरे रंगों से खुशियों का रंग भरते हैं।
रंगों के त्योहार
होली रंगों के खिलवाड़ का महोत्सव है। इस दिन सभी लोग गुलाल, अबीर और पानी के रंगों से खिलवाड़ करते हैं। इस रंगबिरंगी भीड़ में खोकर सभी अपने आपको रंगीन बना लेते हैं और सभी दोस्तों और परिवार के साथ इसे खास बनाते हैं। इस रंगों के त्योहार में लोग अपने दिल के सभी बोझ को छोड़ देते हैं और प्रकृति के सुंदर सौंदर्य का आनंद लेते हैं।
मिठाईयों की खुशबू
होली खुशियों के साथ-साथ मिठाईयों की बड़ी खासियत भी है। इस दिन लोग घरों में खूबसूरत रंगों से सजाकर, मिठाईयों के एक अलग ही संसार में खो जाते हैं। गुजिया, मालपुआ, दही वड़े और बालूशाही जैसी मिठाइयों का आनंद लेने के लिए इस दिन लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं और मिठाइयों की बड़ी मिसालीदार खुशबू से घरों की महक में खो जाते हैं।
होली की शुभकामनाएं (Holi Wishes In Hindi)- होली एक बहुत खूबसूरत पर्व है। होली पर सभी लोग रंगों से जमकर खेलते हैं। होली पर लाल गुलाल से रंगे चेहरों को देखकर मन एकदम से हर्षित हो उठता है। होली रंगों का त्यौहार है। यह खुशी और हर्ष का पर्व है। रंगों के इस पर्व पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं और नए नए पकवान भी बनाते हैं। इस साल होलिका दहन का कार्यक्रम 07 मार्च को मनाया जाएगा और बड़ी होली 08 मार्च को मनाई जाएगी। होली का त्यौहार सभी जन एक साथ मिलकर मनाएंगे। इस दिन लोग सभी तरह के गिले शिकवे भूल जाएंगे और सौहार्दपूर्ण तरीके से होली के जश्न में डूब जाएंगे।
होली की शुभकामनाएं (Holi Wishes In Hindi)
होली का त्यौहार लोगों के जीवन में खुशियां भर देता है। होली को रंगों का त्यौहार भी माना जाता है। तो हम आज के इस पोस्ट के जरिए आप सभी से शेयर करेंगे होली की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में। होली की यह शुभकामनाएं आप अपने सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज सकते हो। इन सभी शुभकामनाओं को आप व्हाट्सएप के जरिए भी भेज सकते हो। यहां तक कि आप इन्हें इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के स्टेटस पर भी साझा कर सकते हो।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं- Holi wishes in Hindi
Holi ki Hardik Shubhkamnaye
1)
रंगो का त्योहार हो, आप हमारे साथ हो, महफिल में चार-चांद हो, होली का त्योहार मनाएं ऐसे, जैसे पहली मुलाकात का एहसास हो।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
2)
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली, आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली।
Happy Holi
3)
यह जो रंगों का त्योहार है, यह जो रंगों का त्योहार है, इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है। रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना, जितना पक्का तू मेरा यार है।
होली की शुभकामनाएं
4 )
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार।
आप को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
5 )
रंगो की वर्षा, गुलाल की फुहार, सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार, चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
हैप्पी होली
6)
हाथों में रंग लिए, दिल में उमंग लिए, मन में खुशियां लिए, अपनों को संग लिए, रंगों का खुमार लिए, चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
7)
त्यौहार है ये खुशियों का, जब सारे रंग खिलते हैं, उल्लास और उमंग से सब, संग मिलते हैं।
होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां
8)
स्नेह के रंगों से भरो पिचकारी, प्यार के रंगों से रंग दो दुनिया सारी। ये रंग न जाने कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली।
Happy Holi
9)
खुशियां कभी न हों कम, बिखरे होली के ऐसे रंग. सदा खुश रहें आप अपनों के संग।
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं
10)
इस बार कुछ ऐसा रंग दे मोहे, की तू ही मेरा सब रंग हो जाये और बाकी सब बेरंग।
होली की मंगल शुभकामनाएं
हैप्पी होली की शुभकामनाएं- Holi Ki Hardik Shubhkamnaye 2023
11)
लाल पीला और हरा अपनों के प्यार से भरा, मुबारक हो आपको भी खुशियां हज़ार, इन रंगों के त्यौहार की तरह।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
12)
ये होली आपके और आपके जीवन में राधा कृष्णा जैसा रंग भर दें। ये होली आपको हर ख़ुशी दें और सभी बुराइयों को आपसे दूर रखे।
हैप्पी होली
13)
प्यार और दुलार से भरी रहे आपकी झोली, गुजिया के मिठास जैसी बनी रहे होली।
होली की हार्दिक बधाई
14)
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी, यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली, मुबारक हो आपको रंगों भरी होली।
हैप्पी होली 2023
15)
रंग के इस त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों हो आपका संसार, यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।
होली की बधाई
16)
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, जिंदगी में मिले सबका प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
होली का त्योहार मुबारक
17)
गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली, खुशियों से भरी रहे आपकी झोली, आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से हैप्पी होली।
हैप्पी होली
18)
आने वाला है रंगों का त्योहार, गुलाल लेकर हो जाओ तैयार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
होली की शुभकामनाएं
19)
आज की होली में आपके सब दुःख दर्द जल जाएं और कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन में खुशियों से भर जाएं।
रंगों के त्योहार होली की बधाई
20)
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Holi Wishes In Hindi
21)
सोचा किसी को याद करें, अपने किसी ख़ास को याद करें, किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का, दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
22)
रंगो से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्योहार है होली, गिले शिकवे भुलाकर खुशियां मनाने का त्योहार है होली, रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली, हर तरफ यहीं धूम है मची बुरा ना मानो होली है होली।
Happy Holi 2023
23)
गुजिया की महक आने से पहले, रंगों में रंग ने से पहले, होली के नशे में डूबने से पहले, हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले।
होली की शुभकामनाएं
24)
चाँद तारे छुप गए, बीत गया अंधकार, धूप सुनहरी देख कर, जाग गया संसार, दिन आपका गुजरे अच्छा, करते हैं दुआ हज़ार, भेज रहे हैं आपको इस संदेश के जरिए ढेर सारा प्यार।
आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरी और मेरे परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं
25)
हम आपके दिल में रहते हैं, इसीलिये हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं, कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको, इसीलिये एक दिन पहले ही हैप्पी होली कहते हैं।
आप सभी को हैप्पी होली
26)
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार, सूरज की किरण, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
रंगों के उत्सव होली की हार्दिक शुभकामनाएं
Holi ki Hardik Shubhkamnaye
Holi ki Hardik Shubhkamnaye : दिल से देसी पर पधारे सभी आगंतुको को होली की ढेरों शुभकामनाएं , हम सभी जानते है होली भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक त्यौहार है, जिसे बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस त्यौहार को रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है, प्रकृति में शामिल सभी रंगों को आप इस त्यौहार पर बखूबी रूप से देख सकते है.
यदि हम इस त्यौहार की ख़ास बात कहे तो ये कहना गलत नही होगा की इस त्यौहार को एक गरीब व्यक्ति भी उतनी ही धूम-धाम से मनाता है जितना एक आमिर आदमी. होली का त्यौहार हमें मिलजुल कर रहना सिखाता है (Holi Ki Shubhkamnaye) और इस पर बिखरने वाले रंग हमें सिखाते है कि हमारी जिंदगी भी हर तरह के रंगों से भरी है जिसे हमें ख़ुशी ख़ुशी जीना चाहिए.
जीवन में हमें हर रंग कुछ न कुछ जरुर सिखाता है, कभी ये रंग गम के हो सकते है तो कभी ख़ुशी के. होली के त्यौहार को लेकर बहुत सारी बाते की जाती है, जैसे सभी एक रंग में रंग जाना, यानि हर रंग हमारा है रंग हमें कभी नही बाट सकते. होली वेसे तो हिन्दू धर्म का त्यौहार है पर इसे किसी और धर्म को मानने वाले लोग भी बढ़ी धूम धाम से मानते है और होली की शुभकामनाएँ बाटते है.
इसी त्यौहार की खास शुभकामनाएँ हम आपके लिए लाये है, जिसे हमने नाम दिया है Holi Ki Shubhkamnaye, जिसमे आपको मिलेंगे ढेरो होली शुभकामना सन्देश और सहत ही साथ आप भी Holi Message in Hindi पढ़े सकते है.
अच्छा हुआ जो गुजर गया फरवरी महिना
ये अंग्रेजी मोहब्बत का महिना था साहब…
राधा कृष्ण का प्रेम तो अब चढ़ेगा,
रसिया पर फागुन का रंग जब चढ़ेगा
प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको होली
मथुरा की खुशबू,
गोकल का हार,
वृन्दावन की सुगंध,
बरसाने का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
...................................................
अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली
रंगो का त्योंहार आया है, हजारों खुशिया लाया है ।
कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिये
शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगो भरी होली
कदम कदम पर खुशियां रहें,
गम से कभी ना हो सामना,
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों,
मेरी तरफ से होली की शुभकामना!
पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
आपके जीवन को रंग दे ये होली।
होली मुबारक हो
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनायें
............................................................
अपनों से अपनों को मिलाती है होली,
खुशियों के रंग लाती है होली,
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली,
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार
होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो,
गुंजिया की मिठास हो, एक बात ख़ास हो,
सबके दिल में प्यार हो, यही अपना त्यौहार हो।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
कदम कदम पर खुशियां रहें
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों
मेरी तरफ से होली की शुभकामना
होली का गुलाल हो, रंगो की बहार हो
गुंजिया की मिठास हो, सबके दिलों में प्यार हो
ऐसा होली का त्यौहार हो, होली मुबारक हो
दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है..
लाल, गुलाबी, नीला, पीलाहाथों में लिया समेट,
होली के दिन रंगेंगे सजनी,कर के मीठी भेंट.
खा के गुजिया, पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग..
रंगों में घुली लड़की, क्या लाल गुलाबी है
जो देखता है कहता है, क्या माल गुलाबी है
पिछले बरस तुने जो, भिगोया था होली में,
अब तक निशानी का वोह रुमाल गुलाबी है
खुशियों से हो ना दूरी,
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
मोबाइल के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
आपको होली का राम-राम भेजा है
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली
आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक
रंग बरसे भीगे, चुनर वाली रंग बरसे..
सोने की थाली में जोना परोसा सोने की थाली में,
सोने की थाली में जोना परोसा
खाये गोरी का यार बलम तरसे रंग बरसे
भीगा के तुझे पानी में, तेरे साथ भीग जाना है,
होकर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालों से रंग तेरे गालों पर लगाना है
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और उमंगो भरी शुभकामनायें।
हैप्पी होली 2023-2024
सबके दिलों में प्यार हो,
रंगो की बहार हो,
ऐसा होली का त्यौहार हो।
Holi Ki Shubhkamnaye
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
होली त्यौहार है रंग और भांग का हम सब यारों का
घर में आये मेहमानों का, गली में गली वालों का
मोहल्ले में मौहल्ले वालों का, देश में देशवालों का
बुरा ना मानो होली है
हर्ष का हरा,लावण्य कि लाली
प्रेम के जल में हमने मिला ली
उस रंग से मै खुद को रंग दूँ इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ प्रियजन
होली की हार्दिक शुभकामनायें,
Holi ki shubhkamnaye in hindi language
तुम्हारी होली हो नंबर वन,
ऒर तुम करो व्होले लोट्टा फन
Wishing You A Happy and Colorful Holi.
हम रंगे, रभ रंगा, आज रंग बिरंगा है संसार लगे सुहाना हर नजारा,
आया होली का त्यौंहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो,
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो,
सबके दिल में प्यार हो ऐसा अपना त्यौहार हो
फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली
हम आपके दिल में रहते हैं
इसीलिये हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं
कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको
इसीलिये एक दिन पहले ही होली विश करते हैं
आप सभी को हैप्पी होली
पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भर दे सबकी झोली
आपके जीवन को रंग दे ये होली
होली की शुभकामनायें
ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग सबसे पहले भिजवाया है.
Happy Holi 2023-2024
Holi ki shubhkamnaye in hindi image For WhatsApp
होली के रंग बिखरेंगे,
संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होगा
मेरे पिया जब मेरे संग होगा
त्यौहार ये रंग का त्यौहार ये भंग का
मस्ती में मस्त हो जाओ आज होली है
आई होली में दुगना मज़ा है यार के संग का
जब फागुन रंग झमकते हों तब देख बहारें होली की
और दफ़ के शोर खड़कते हों तब देख बहारें होली की
होली के इस पर्व पर
लगे रंग हर गाल
राष्ट्र रंग सब में रमे
हर घर हो खुशहाल
भांग की खुशबू, ठंडाई की मिठास
छोटों का हुडदंग, बड़ों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
फूलों ने खिलना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली को बाकि हैं अभी कुछ दिन
फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया
हैप्पी होली
लाल रंग आप के गालो के लिए,
काला रंग आप के बालो के लिए,
नीला रंग आप के आँखों के लिए,
पिला रंग आप के हाथो के लिए,
गुलाबी रंग आप के सपनो के लिए,
सफ़ेद रंग आप के मन के लिए,
हरा रंग आप के जीवन के लिए,
होली के इन सात रंगों के साथ,
आपकी जिंदगी रंगीन हो
होली की हार्दिक शुभकामनायें..
Holi ki shubhkamnaye sandesh lekhan
मुंह पर नकाब-ए-ज़र्द हर इक ज़ुल्फ पर गुलाल
होली की शाम ही तो सहर है बसंत की
रीत का पीला, नेह का नीला
हर्ष का हरा,लावण्य की लाली
प्रेम के जल में हमने मिला ली
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ
होली की हार्दिक शुभकामनायें
होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत-बहुत
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनायें
मुहय्या सब है अब अस्बाब-ए-होली
उठो यारों भरो रंगों से झोली
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियाँ से गूंज उठे अंगना तुम्हारा
इन्द्रधनुष सी खुशियाँ आये
आओ मिलकर होली मनाये
रंगों की ना होती कोई जात
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली है होली रंग लगाते चलो
फ़स्ल-ए-बहार आई है होली के रूप में
सोलह सिंगार लाई है होली के रूप में
फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली..
मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के
हमसे तुम कुछ मांगने आओ बहाने फाग के
दोस्तों आपको हमारा ये लेख होली की शुभकामनाएं कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं, ताकि हम आपके लिए और भी खास, बेहतरीन लेख आपके लिए ला सके. यदि आपको इनमे से कोई भी सन्देश पसंद आता है तो आप इसे सीधे हमारे दिए हुए कॉपी बटन के द्वारा कॉपी आर सकते है, दिल से देसी पर आपने के लिए आपका धन्यवाद.
As Holi approaches, it is time to immerse ourselves in the spirit of love, joy, and togetherness. Let us leave behind all our differences and embrace each other with open arms. May the vibrant colors of Holi fill our lives with happiness, and may the sweetness of the delicacies deepen our connections with loved ones. Let us send our heartfelt greetings to all, wishing them a Happy Holi filled with love, laughter, and the spirit of unity. Happy Holi!
Visit Also :- guestblognews.com